संदेश

ईरान में भूकंप क्या परमाणु परीक्षण से आया? लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परमाणु परीक्षण से आया ईरान में भूकंप!

चित्र
  इन दिनों ईरान तथा इजरायल के मध्य युद्ध की तनातनी चल रही है।ईरान ने पिछले दिनों इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर १८० मिसाईल दागी थीं।जिसका बदला लेने की बात इजरायल ने कही थी। इजरायल की इस धमकी के बाद ईरान अपने आपको से हर स्थिति के लिए तैयार कर रहा है। अपने हथियार बढ़ा रहा है। ५ अक्टूबर २०२४ को ईरान  सेमनान प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप का केंद्र कथित तौर पर सतह से लगभग 10 किलोमीटर नीचे और एक ईरानी न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट के करीब था. भूकंप  स्थानीय समय के अनुसार रात १०.४५ बजे आया।european mediterranean seismological centre के अनुसार भूकंप के झटके ११० km दूर ईरान की राजधानी तेहरान तक महसूस किए गए। सोशल मीडिया पे लोगों ने ईरान के न्यूक्लियर टेस्ट करने की बहस चल रही है। हालांकि ईरान के संबंधित अधिकारियों ने इस बात का नही खंडन नहीं पुष्टि की है।